गोरखपुर:जिले में शाहपुर इलाके के राप्तीनगर स्थित पार्क में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर वीडियो बनाते युवक को पुलिस ने पकड़ लिया।आरोपी की पहचान गुलरिहा के सोनराइज निवासी हरिओम मद्देशिया (19) के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के राप्तीनगर स्थित जियो पार्क में रविवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस की वर्दी में थ्री स्टार लगा था। उत्तर प्रदेश पुलिस बैज और नेम प्लेट पर शुभम शुक्ला लिखा था।
युवक वर्दी पहन कर पार्क में लोगों से बातचीत कर रहा था और अपने को इंस्पेक्टर बता रहा था। इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने शाहपुर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही हॉक कांस्टेबल उमाशंकर यादव व प्रीतम कुशवाहा ने पहुंच कर युवक से तैनाती स्थल पूछा तो युवक ने यूट्यूबर होने की जानकारी दी। युवक ने स्वीकार किया कि उससे गलती हो गई। वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। हॉक कांस्टेबल उमाशंकर यादव की तहरीर पर धारा 171 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर देर रात युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया।
Comments are closed.