उन्नाव:लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर पॉलीटेक्निक के सामने सोमवार सुबह काल बनकर आया डंपर डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे किनारे एक झोपड़ी में घुस गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहर के मोहल्ला तालिब सरांय निवासी मोहम्मद इस्माइल (30) लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर दही थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक के पास झोपड़ी बना कर परिवार के साथ रहते हैं।
सोमवार भोर पहर करीब तीन बजे लखनऊ से कानपुर जा रहा गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आकर इस्माइल की झोपड़ी में जा घुसा।डंपर की चपेट में आने से इस्माइल, उसकी मां बेबी (55) और बच्चों में कमरुद्दीन का पुत्र सरताज (10) और गुड्डू का पुत्र अयान (1) घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। दही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने सरताज और अयान को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस्माइल और उसकी मां बेबी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
Comments are closed.