मल्लावां: भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर तैनात बृजेश पाठक के गृह जनपद मल्लावां में ही 24 घंटे से बिजली गुल है । 24 घंटे बिजली ना आने से आम जनमानस परेशान है आपको बताते चलेगी या मल्लावां क्षेत्र बृजेश पाठक का गृह जनपद है । जबकि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने बयान में बताया कि संविदा कर्मियों ने अगर बिजली व्यवस्था को लड़खड़ाया तो होगी कार्रवाई। जब खुद ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निज निवास मल्लावा का यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा। बताते चले कि यूपी में कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाई है। कई जिलों में बिजली गुल हो गई।
पानी का संकट बना हुआ है। गुरूवार की रात से शुरु हुई प्रदेशव्यापी हड़ताल का पहले 24 घंटे में व्यापक असर दिखा। बताते चले की मल्लावां में पिछले 35 घंटे से बिजली की बहुत खराब हालत है। आमजन मानस में बहुत रोष व्याप्त है। सरकार कई प्रकार के दावे कर रही है। लेकिन बिजली विभाग विद्युत व्यवस्था को बहाल कराने में असफल दिख रहा है। बिजली न मिल पाने के कारण किसानों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न मिल पाने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बधित हो रही है। आमजन मानस त्राहि त्राहि कर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग के मंत्री एके शर्मा की बात पर बिजली विभाग के कर्मचारी कितना खरे उतरते हैं ।
Comments are closed.