भारती महाविद्यालय में संपन्न हुआ ‘याज्ञसेनी’

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पश्चिमी’Yagyaseni’ concluded in Bharti Coll विभाग द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले भारती महाविद्यालय में छात्रा केंद्रित कार्यक्रम ‘याज्ञसेनी’ आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में, अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ मनु शर्मा , भारती महा प्राचार्य प्रो सलोनी गुप्ता तथा द्वारका बी की निगम पार्षद कमलजीत सहरावत उपस्तिथि थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति प्रवाह में वैदिककालीन ऋषिकाओं के योगदान से परिचित करवाना रहा। कार्यक्रम में 350 की संख्या में छात्राओं की उपस्तिथि रही।

अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ मनु शर्मा ने कहा , “भारत में वैदिक काल से ही ऋषिकाओं, विदुषियों तथा वीरांगनाओं वर्चस्व रहा है। हम सभी ग्रंथो तथा उपनिषदों से समझ सकते है कि प्राचीन काल से ही भारत में महिलाओं की स्तिथि वंदनीय रही है।”

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमलजीत सहरावत ने कहा, “पुरातन काल से वर्तमान तक, महिलाओं का सहयोग अतुल्य रहा है। अद्वीतीय प्रतिभाओं से सुसज्जित महिलाएं ही भारत का वैश्विक पटल पर नेतृत्व करेंगी।”

पश्चिमी विभाग की छात्रा प्रमुख, शिवानी उपाध्याय ने कहा, “भारत की वस्तुतः स्तिथि से परिचित करवाने में ऐसे कार्यक्रम छात्राओं का उचित मार्गदर्शन सफलतापूर्वक करेगा। सक्षम तथा समर्थ महिला ही भारत की पहचान होगी। कोई भारत विरोधी नैरेटिव के ध्वजवाहक भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More