केजरीवाल ने शराब का होलसेल बिजनेस जानबूझकर प्राइवेट हाथों में देने का बीजेपी ने लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूरे विपक्ष के साथ मिलकर ‘बेचारा पॉलिटिक्स’ खेलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस शराब घोटाले ओ मास्टरमाइंड हैं और वो जाँच से बच नहीं सकते। भाजपा नेताओं ने कहा कि हम गत तीन माह से केजरीवाल सरकार से शराब नीति पर कुछ सवाल पूछ रहे हैं और वह जवाब ना देकर सवालों को टाल रहे हैं, भाजपा केजरीवाल सरकार से ई.डी. की रिपोर्ट पर आधारित चार नए सवाल पूछती है और मांग करती है कि जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की भूमिका की भी जांच हो।

वीरेन्द्र सचदेवा ने ई.डी. के चार्जसीट के आधार पर केजरीवाल सरकार से चार सवाल पूछे और कहा कि केजरीवाल होलसेल बिजनेस प्राइवेट हाथों में क्यों दिया जबकि शराब नीति की कमेटी की ओर से प्रस्ताव रखा गया था कि सरकार होलसेल बिजनेस को अपने हाथों में रखे ? जब एक्सपोर्ट कमेटी की ओर से प्रस्ताव में कमीशन 5 फीसदी थी तो केजरीवाल ने बिना अप्रूवल के ही इसको 12 फीसदी क्यों किया? जबकि यह सब अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके घर पर हुआ, यह भाजपा नहीं बल्कि सी अरविंद जो मनीष सिसोदिया के पीएस हैं ने ई.डी. को दिए अपने बयान में बताया है।

सचदेवा ने सवाल किया कि के. कविता जोIM तेलांगना के सीएम की बेटी हैं कह रही है कि उनका शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन वो यह नहीं बता रही हैं कि उनके विजय नय्यर, अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू और दिनेश अरोड़ा से क्या संबंध हैं ? उन्होंने आज तक इनके साथ संबंध का खंडन भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि आम आदमी पार्टी द्वारा 100 करोड़ रुपये गोवा के चुनाव में पानी की तरह बहाया गया था, इसका आज तक आम आदमी पार्टी की ओर से खंडन नहीं किया गया और केजरीवाल को बताना चाहिए कि चारियोट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से उनके क्या संबंध है ?

हरीश खुराना ने कहा कि ई.डी. की जांच रिपोर्ट में आप सांसद संजय सिंह का भी नाम सामने आया है। दिनेश अरोड़ा ने खुद अपने बयान में कहा है कि संजय सिंह ने खुद कॉल करके कहा था कि दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं और आम आदमी पार्टी को फंड की आवश्यकता है और इसके बाद रेस्टोरेंट की टाइमिंग 3 बजे तक बढ़ाने की बात कही। संजय सिंह द्वारा पैसे लेकर यह काम किया गया और हमारी मांग है कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की भूमिका की जांच ऐजेंसियों सेजांच होनी चाहिए।

खुराना ने ई.डी. के रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने खुद लिखित रुप से मनीष सिसोदिया को शराब माफियाओं का 144 करोड़ रुपये माफ करने के लिए मना किया था लेकिन सिसोदिया ने पैसे लेकर 144 करोड़ रुपये माफ किए। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के ऊपर खुद उनके ही एक्साइज डिपार्टमेंट ने 144 करोड़ रुपये का सरकारी खजाने का नुकसान कराने का आरोप लगाया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More