मोदी की रैली में सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात

0
आगरा। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो भी रहेंगे।
खेरिया एयरपोर्ट से कोठी मीना बाजार तक छतों पर सुरक्षा (रूफ टॉप सिक्योरिटी) भी रहेगी। डी के अंदर सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। रैली स्थल पर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाई जाएंगी। इनके भीतर से होकर ही प्रवेश दिया जाएगा।
चेकिंग के लिए महिला पुलिस भी लगाई जाएगी। खुफिया एजेंसियां पहले से सक्रिय कर दी गई है। बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) और डॉग स्क्वाड निरंतर चेकिंग कर रहे हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) भी तैनात होगा।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली की सुरक्षा के लिए आगरा जोन के आठों जिलों से फोर्स मंगाई गई है। इनमें 1500 कांस्टेबल, 20 डिप्टी एसपी, 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और सात पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। एनएसजी और एसपीजी के जवान भी रहेंगे।
एडीजी जोन अजय आनंद ने पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रैली स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी लव कुमार और एसएसपी अमित पाठक भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
विरोध करने वालों की बन रही सूची
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने आगरा आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कार्यक्रम स्थल के पास प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं। दीवारों पर ‘पीएम गो बैक’ के नारे लिखने के साथ भाजपाइयों के होर्डिंग पर पोस्टर चस्पां किए हैं।
कुछ लोग मोदी की रैली में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को लगी है।
ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी इनसे पहले ही बात करेंगे। अगर ये नहीं मानते हैं तो इन्हें रैली के दौरान नजरबंद किया जा सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More