कानपुर: कुली बाजार स्थित मस्जिद कारी अब्दुल समी के पास से जुमे की नमाज के बाद रैली निकाली गई। इस रैली में सर्वधर्म के लोग शामिल हुए। जिसमें शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही और हिंदू धर्म से पंडित राजेश मिश्रा नशा मुक्त समाज रैली में पहुंचे। मस्जिद के पास से ही सैकड़ों लोग इस रैली में नशा मुक्त समाज जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कुली बाजार चौराहे तक पहुंचे।शहर काजी ने कहा कि सर्वधर्म महासभा के द्वारा यह मुहिम लगातार चलाई जा रही है। समाज के हर वर्ग को नशे से दूर करने के लिए निरंतर मुस्लिम संस्थाएं और समाज का हर वर्ग प्रयास करता है।
इसके लिए कुल हिंद जमीअतुल आवाम शहर के अलग-अलग जगहों पर कैम्प भी लगवाता है। जिसमें अपराध और नशा हमारे समाज में कैसे दूर हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।कानपुर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की रैलियां निकाली जा रही हैं। समाज के लोगों को जागरूक किया जा है कि नशे की वजह से समाज में अपराध बढ़ता है। हमें अपने समाज को इससे बचाना है। इस रैली के आयोजन में मुख्य रूप से महबूब आलम खान, पप्पू नेता, गुलाम नबी उर्फ भूरे, अफजाल अहमद, इस्लाम खान आजाद, अखलाक अहमद चिश्ती, मोहम्मद नसीम, शाहिद खान ने रैली को आयोजित किया।
Comments are closed.