होली के बाद बाथरूम में नहाने गए पति पत्नी की दम घुटने से मौत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

गाजियाबाद: मुरादनगर के अग्रसेन विहार कॉलोनी में बुधवार की शाम उद्यमी दीपक गोयल (40) और उनकी पत्नी शिल्पी ( 36) की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। होली खेलने के बाद दोनों घर के प्रथम तल पर बने बाथरूम में गैस गीजर चलाकर नहा रहे थे।पुलिस ने गैस गीजर से जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने और उससे दम घुट जाने के कारण मौत होने की आशंका जाहिर की है। बाथरूम में वेंटीलेंशन का इंतजाम नहीं था। मौत दबे पांव इतनी खामोशी से आई कि दोनों को जान बचाने के लिए चीखने तक का मौका नहीं मिला।

परिवार के सदस्यों के साथ होली खेलने के बाद दोनों नहाने के लिए दोपहर तीन बजे बाथरूम में गए थे। सवा चार बजे तक वे बाहर नहीं निकले तो बच्चों को चिंता हुई। उन्होंने बाथरूम के नजदीक जाकर माता-पिता को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे अनहोनी का डर सताने लगा। बाथरूम के दरवाजे को हाथ से पीटने पर भी कोई आवाज उधर से नहीं आई तो बच्चे पड़ोसियों के पास पहुंचे। साथ ही, फोन करके चाचा नितिन को बुलाया।नितिन ने बताया, वह और पड़ोसी पहुंचे। दरवाजा नहीं खुला तो रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर घुसे।

भैया और भाभी अचेत पड़े थे। हिलाने और चेहरे पर पानी डालने पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें चिकित्सक के पास गाजियाबाद ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है।डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यही लग रहा है कि गैस गीजर से बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो गई। इससे जहरीली गैस बनी। इसी गैस से दम घुटा। वहां हवा के आने जाने (वेंटीलेशन) के लिए कोई खिड़की नहीं थी। रोशनदान अवश्य था, लेकिन यह बंद था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More