नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: पूर्व में रिश्वत की वीडियो वायरल होने के बाद तमकुहीराज एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने लेखपाल देवचंद प्रसाद को निलंबित कर दिया था।तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह की जांच रिपोर्ट पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने किया कार्रवाई।कसया में तैनात राजस्व निरीक्षक श्री निवास सिंह हुए निलम्बित।17 वर्ष पूर्व किये गये पट्टे से संबंधित डीएम से शिकायत व जांच में दोषी पाये जाने पर हुई कार्रवाई।
ग्राम बेलवा पलकधारी वर्तमान में कसया वार्ड नम्बर 11 में 2006 में लेखपाल के पद पर कार्यरत श्रीनिवास सिंह ने एक ही परिवार के 10 सदस्यों को आवासीय पट्टा आवंटित कर दिया, मामले में सत्येंद्र सिंह ने डीएम से शिकायत किया था, जिसमें तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने जांच किया और जांच रिपोर्ट आख्या प्रेषित कर दी,रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम कसया ने वर्तमान में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्रीनिवास सिंह को निलंबित कर दिया है।एसडीएम कसया रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व निलंबित कर पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.