अलीगढ़: दोस्तों के विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई घटना के बाद हमलावर दोस्त फरार हो गए. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के गोश्त वाली गली का है। बताया जा रहा है कि देर शाम नूर हसन अपने तीन चार साथियों के साथ शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान नूर हसन का साकिर व शरीफ उल्ला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वही शाकिर ने नूर हसन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकुओं के प्रहार से नूर हसन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आरोपी घटना से फरार हो गए । मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए पोस्टमार्टम भेजा है।
वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।मृतक के बेटे मोहम्मद अली ने बताया कि मेरे पिता साकिर व तीन अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। वही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद साकिर ने चाकू से हमला कर हत्या कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार दुबे ने बताया कि कुछ लोग आपस में शराब का सेवन कर रहे थे।इस दौरान वाद विवाद होने से नूर हसन को चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस क्षेत्रअधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम टीम बनाई गई है। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे
Comments are closed.