बरेली: जनपद के कई इलाकों में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आए दिन बंदरों के हमले में किसी न किसी के घायल होने की खबर सामने आती है। कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा में शुक्रवार की सुबह उत्पाती बंदरों के हमले से चार साल की बच्ची दो मंजिल से नीचे गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा में बंदरों का आतंक है। शुक्रवार सुबह चार साल की बच्ची गुनगुन मकान की दूसरी मंजिल पर खेल रही थी। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों से डरकर भागी बच्ची छत से नीचे गिर पड़ी। सड़क पर बच्ची को पड़ा देख घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाए। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
Comments are closed.