महराजगंज: प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए 6.90 लाख करोड़ के बजट में हर वर्ग को लाभान्वित करने की पहल की गई है। बजट को देखने के लिए सुबह से ही लोग उत्साहित दिखे। किसी ने टीवी पर बजट देखने में रुचि दिखाई तो किसी ने मोबाइल का सहारा लिया। लोगों ने बताया कि बजट से जिले के बड़ी उम्मीद थी, लेकिन जिले को कुछ खास नहीं मिलने से निराशा मिली।
ऐसी कोई योजना नहीं दिखी, जिससे यह लगे कि यह सिर्फ महराजगंज जिले के लिए आई हो। बजट को देखने के लिए सदर ब्लॉक के पास चाय की दुकान पर लोग मोबाइल पर उत्सुकता से लगे रहे। वहीं नगर के दुर्गा मंदिर के पास टीवी की दुुकान पर भी लोगों ने बजट देखा। ओमप्रकाश, राजकुमार व बहादुर आदि ने बताया कि बजट से जिले के लिए बड़ी उम्मीद थी, लेकिन जिले को कुछ खास नहीं मिलने से निराशा मिली।
Comments are closed.