कुशीनगर: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गाजीपुर बैरियर टोला निवासी लियाकत खां बस के मालिक हैं। उनकी बस तमकुहीराज से गोरखपुर तक चलती है। बस में बिहार प्रांत के कटिहार जिला खेड़िया का साहिल खां (25) सहायक का काम करता था।बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बस गोरखपुर से लौटकर तमकुहीराज पहुंची। बस मालिक के दरवाजे पर बस खड़ी करके साहिल खाना खाने के बाद उसी में सो गया।
वह रोज बस का दरवाजा और खिड़की बंद करके सोता था। रात में करीब तीन बजे के बाद बस में अचानक आग लग गई।आग के तेजी से फैलने और शीशों के चटकने पर लोगों को जानकारी हुई। आसपास के लोगों ने पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस में सो रहे साहिल की जलने से मौत हो गई थी।लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के नंबरों पर कई बार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो चुकी। इस संबंध में सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.