फिरोजाबाद: जिले में एक मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई।घटना कठफोरी थाना क्षेत्र की है। यहां जयराम शाक्य किराए पर दुकान लेकर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर की दुकान चलाता है। रोज की तरह बीती शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया। आधी के रात करीब 12 बजे दुकान में आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने उसे फोन करके जानकारी दी।खबर पाकर वह भागते हुए दुकान पहुंचा। शटर खोला तो सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। लोगों ने फायर सर्विस को फोन किया। घंटों फोन करने के बाद फायर सर्विस सेंटर पर किसी ने फोन नहीं उठाया।
स्थानीय लोगों ने आसपास लगे समर्सिबल से पाइप बिछाना शुरू किया। करीब पांच समर्सिबल पंप चालू किए गए। थोड़ी देर में 112 पुलिस की पीआरवी की गाड़ी पहुंची। पुलिस ने फोन किया तब फायर सर्विस का फोन उठा। उसके काफी देर बाद फायर टीम की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक कड़ी मशक्कत करके लोगों ने आगर पर काबू पा लिया था। दुकान के ऊपर परिवारीजन रहते हैं। हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।शार्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है। कहा कि समय पर आग पर काबू पा लिया जाता तो इतना नुकसान होने से बच जाता। लेकिन, फायर टीम ने फोन ही नहीं उठाया।
Comments are closed.