अलीगढ: एक नशेड़ी को काटने के बाद सांप की मौत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की किसी भी स्तर से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।वीडियो बन्नादेवी क्षेत्र में जिला अस्पताल की इसरजेंसी के पास के एक घटनाक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सासनी गेट इलाके के विष्णु नाम का युवक नशे का आदी है।
वह जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर घूम रहा था। तभी झाड़ी में दिखे एक सांप को उसने पकड़ लिया।इस पर सांप ने काटा लिया। कुछ देर बार सांप की मौत हो गई। बाद में विष्णु ने सांप को झाड़ियों में फेंक दिया। यह सब शौचालय के बाहर निगरानी में रहने वाली महिला ने देखा। मगर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। चर्चा यह भी है कि नशेड़ी ने उस सांप को मारकर झाड़ियों में ही फेका है।
Comments are closed.