ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने टेस्चट सीरीज जीतकर वो इतिहास रच ही दिया जिसकी तलाश उसे लंबे समय से थी। बारिश के कारण चौथा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर रद्द हो गया और पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने लंच के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई।
Is this series triumph Virat Kohli's greatest achievement? #AUSvIND pic.twitter.com/hZAP5JjkA5
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019