स्वर्ण व्यापारी को गोली माकर लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद

0
देवरिया. सदर कोतवाली इलाके में शुक्रवार की देर शाम एक स्वर्ण कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। बदमाश यहां से जेवरात व नकदी लूटकर भागने लगे,
लेकिन लोगों ने खदेड़ लिया तो लूट की रकम छोड़ बदमाश फरार हो गए। बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शहर के बजाजी गली के रहने वाले रोशन वर्मा की आर्य समाज गली में सोने चांदी की दुकान है। शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर भाई आकाश व दो अन्य सहयोगियों के साथ मौजूद थे।
तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला और रोशन को तमंचे की नोक पर लेकर जेवरात व नकदी भरने लगे। जब रोशन ने विरोध किया तो उस पर फायर कर दिया। रोशन वर्मा के पेट व गले में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। यह देख बदमाश मौके से भागने लगे और लूट की रकम व जेवरात मौके पर छोड़ दिया। भागने में बदमाश अपनी बाइक भी छोड़ गए। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश है। शनिवार को दुकान बंद कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित के परिवार से राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल मिलने पहुंचीं।
दुकानदारों का कहना है कि, हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो हम लोगों का धरना प्रदर्शन और तेज हो जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More