बेटे की बरात जाने से पहले दुष्कर्म के आरोप में वरिष्ठ अधिवक्ता गिरफ्तार

RJ NEWS

Report-विष्णु कान्त शर्मा

आगरा के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के बेटे की शादी के रंग में भंग पड़ गया है। एक महिला द्वारा उनके खिलाफ चार जनवरी को दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियोग दर्ज कराया था। आरोपित अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ बबली भाई को न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला और अधिवक्ता प्रकाश नारायण में चार जनवरी को दीवानी परिसर में मारपीट हुई थी। पांच जनवरी को दोनों ने अलग-अलग तहरीर दी। सिकंदरा क्षेत्र निवासी महिला ने अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि उसका पति से न्यायालय में अभियोग चल रहा है।

पूर्व में उसका मामला अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा देख रहे थे। लाकडाउन में अधिवक्ता उसके घर आए थे। बताया कि पत्नी से विवाद हो गया है, कुछ दिन उसके यहां रहेंगे। महिला के अनुसार अधिवक्ता ने घर में ही उससे कई बार दुष्कर्म किया। मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बनाए। अधिवक्ता अश्लील मैसेज व अन्य महिलाओं के साथ अपने

आपत्तिजनक फोटो भी भेजते थे। पोर्न वीडियो बनाने को भी कहते थे। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उससे 40 लाख रुपये भी लिए थे।

अधिवक्ता की ओर से दर्ज अभियोग में उन्होंने महिला पर दो करोड़ रुपये चौथ मांगने का आरोप लगाया। बताया कि 40 लाख रुपये लेने के बाद भी महिला ने फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। उसने निजी फोटो और वीडियो फोन से चोरी किए थे। आपको बता दें अधिवक्ता के बेटे की छह फरवरी को शादी होनी है। संबंधी व परिचितों में कार्ड भी बांट दिए हैं। परिवार के लोग और कुछ रिश्तेदार ही रात को थाने पहुंचे थे।

पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अभियोग दर्ज है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More