जी 20 थीम वसुधैव कुटुंबकम् निबंध प्रतियोगिता का समापन

Rj news

Report~विष्णु कान्त शर्मा

डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा दो दिवसीय कल्चरल कार्निवाल जो कि जी 20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम् पर था उसका शनिवार को जे पी ऑडिटोरियम खंदारी परिसर में सफल समापन कुलपति प्रोफेसर आशु रानी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में 450 से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रतिभागीता रही। देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भूण हत्या पर छात्रों ने सफल प्रस्तुति दी।
महिषासुर मर्दिनी व नारी शक्ति, देश के विभिन्न प्रांतों की झलक सोलो व समूह नृत्य में देखने को मिली। छात्रों ने बेटियों की हर क्षेत्र में सहभागिता पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
*कल्चरल कार्निवाल के परिणाम*
रंगोली प्रतियोगिता में ललित कला संस्थान के सुदेश कुमार और अदिति, कल्पना राजौरिया (केमिस्ट्री विभाग, आई बी एस) ; चित्रकला में कामिनी वर्मा (कंप्यूटर साइंस, आई ई टी), कनिका सिंह और अदिति (ललित कला); क्लासिकल सोलो में बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रिया सागर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ज्योति और बॉटनी विभाग की सविता शर्मा; ग्रुप डांस में जूलॉजी विभाग, एनवायरनमेंटल स्टडीज विभाग और बायोकेमिस्ट्री विभाग तथा खेल कूद में आई ई टी संस्थान, सेठ पदम चंद जैन इंस्टीट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी विभाग, एस एल एस विजेता रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह द्वारा दिए गए। कुलसचिव ने छात्रों को अपने अपने सपने संजो कर और उन्हें साकार करने पर जोर दिया और उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जी-20 की महत्वता पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर बीएस शर्मा के समन्वय व डॉ मोनिका अस्थाना कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम के सफल समापन में अहम भूमिका निभाई। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की रिपोर्ट डॉक्टर सुरभि महाजन ने दी, डॉ उदिता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलू सिन्हा ने किया। प्रोफेसर आरके अग्निहोत्री, प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर बृजेश रावत, इंदु शेखर शर्मा, डॉक्टर यू एन शुक्ला, प्रोफेसर एसके जैन, डॉक्टर के के पचौरी, डॉक्टर संजीव शर्मा, प्रवीण कुमार, डॉक्टर रुचिरा प्रसाद, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ अवनीश, डॉक्टर पूर्ति, डॉक्टर निशा जादौन, डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर अनामिका, डॉक्टर हर्ष , डॉक्टर प्रमोद व योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की विशेष भूमिका रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More