इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने पर मिलेगा iphone 14

सभी क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर “ जय जय राधे भजन को सर्च करके वीडियो बना सकते हैं

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

रिपोर्ट 

अलीगढ़: जी हाँ आपने सही सुना नोएडा की जानी मानी म्यूजिक कंपनी गोल्ड वर्ल्ड म्यूजिक ने ऐलान किया है कि उनके भजन जय जय राधे पर इंस्टाग्राम रील बनाने पर आईफ़ोन 14 गिफ्ट के तौर पर दिया जायेगा ।आईफ़ोन 14 पाने के लिए रील वीडियो पर 6 मिलियन से अधिक व्यूज़ व साथ में 8 लाख से अधिक लाइक होना अति आवश्यक है । जिन क्रिएटर के रील वीडियो पर गोल्ड वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी द्वारा निर्धारित लाइक व व्यूज़ होंगे वह क्रिएटर i phone 14 के पात्र होंगे ।

गोल्ड वर्ल्ड म्यूजिक के मैनेजर अमन गुप्ता ने बताया कि यह रील्स क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन मौक़ा है अपना हुनर दिखाने का । जिन क्रिएटर के रील्स पर अच्छे व्यूज़ और लाइक आते हैं उन्हें आज भी इंस्टाग्राम की ओर से कोई लाभ नहीं हो रहा है इसीलिए हमारी टीम ने यह विचार किया कि हम क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक उपहार देंगे ।गोल्ड वर्ल्ड म्यूजिक का भजन जय जय राधे आज दुनिया भर में धूम मचा रहा है जय जय राधे भजन को स्वर दिए हैं हरियाणा के फेमस एक्टर व सिंगर पूजा नेगी अमन गुप्ता और स्टोर्क रॉय ने भजन को मधुर म्यूजिक दिया है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More