करनाल: नीलोखेड़ी के पास ट्रक का टायर बदल रहे चालक को एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने कुचल दिया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान घटना स्थल से भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया। हादसे में मरने वाले ट्रक चालक की पहचान जींद के गढ़ी निवासी दर्शनलाल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक दर्शन लाल ट्रक लेकर पानीपत जा रहा था। इस दौरान नीलोखेड़ी के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया। चालक और परिचालक दोनों टायर को बदल रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कार चालक ने ट्रक चालक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने भाग रहे कार चालक को पकड़कर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.