लखनऊ:मोतीनगर तिकोनिया पार्क समाज कल्याण बोर्ड में सचिव रहे स्वo प्रेम नारायण राय जी की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई I इस अवसर परिवार के सदस्यों के साथ समाज प्रमुख बहुत के साथ अन्य बहुत से लोगो ने शिरकत की I स्वर्गीय राय जी ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी से कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का प्रमुखता से कार्य किया I एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए, अपने कार्यों को ईमानदारी से अंजाम दिया I रिटायरमेंट के बाद भी आप सामाजिक गतिविधियों में लगे रहे I
उनके पुत्र श्री मनोज कुमार राय भी उनके पदचिन्हों का अनुश्रवण करते हुए आज भी उनकी बताई गए रास्तों पर चलकर गरीबों और असहायों की भरपूर मदद कर रहे है I समाज में ऐसे ही व्यक्तियों की आवश्कता है जो इस कथन को चरितार्थ करते है कि अपने अपने लिए जिए तो क्या जिए, ए दिल तू जी सिर्फ जमाने के लिए I मानसिंह (राज्यमंत्री) सुशील दुबे (वरिष्ठ नेता) राजीव मिश्रा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के( ट्रस्टी) विष्णु गर्ग (वरिष्ठ नेता) भाजपा अरुण गुप्ता (भाजपा) नेता राम गोपाल जयसवाल(पूर्व पार्षद) सचिन तिवारी, शुक्ला जी वरिष्ठ नेता भाजपा, राजन श्रीवास्तव ( पूर्व पार्षद) राजेश कुमार, कमलेश कुमार आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहेl
Comments are closed.