शिवहर: पिपराही थाना क्षेत्र के एनएच-104 महनदपुल के पास बुधवार की शाम बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना निवासी 25 वर्षीय हेम नारायण पंडित तथा हिरम्मा थाना क्षेत्र के रूपवारा गांव निवासी 50 वर्षीय संध्या देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि हेम नारायण पंडित अपनी बुआ संध्या देवी को बाइक से सीतामढ़ी लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहनद पुल के समीप कार से भिड़ंत हो गई। जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटनास्थल पर ही संध्या देवी ने दम तोड़ दिया।
जबकि कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। आनन-फानन में लोगों ने दोनों घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने संध्या देवी को मृत घोषित कर दिया। वही हेम नारायण पंडित की स्थिति गंभीर देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक हेम नारायण पंडित की मां का ऑपरेशन सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में हुआ था। इलाज के बाद अपनी बुआ को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान घटना घटी। घटना की सूचना पर पिपराही थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने पहुंचकर कार व बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.