सुल्तानपुर:जिले से बीजेपी की सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी ने जिले मे चल रही अवैध आरा मशीनों क़ो बंद करने का आदेश जारी कर दिया जिन क्षेत्रों में भी अवैध आरा मशीने चलती मिली उन आरा मशीन मालिकों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दे दिया ताकि जंगल के अवैध कटान क़ो रोका जा सके वन संरक्षण को बढ़ाया जा सके तथा प्रतिबंधित हरे पेड़ों के कटान को रोका जा सके इसके बावजूद भी जिले मे हरे पेड़ आम महुआ पीपल गुलर बरगद का अवैध कटान लगातार जारी है जिसमें थाने की पुलिस और वन विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है रात के अँधेरे मे नहीं बल्कि दिन के उजाले मे क्षेत्रीय पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ जंगल धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं
पुलिस वन विभाग का मामला बताकर जंगल काटने वाले ठेकेदारों से मोटी कमाई कर रही है सिपाही से लेकर चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष तक क़ो जंगल को अवैध रूप से काटने वाले उनका मोटा कमीशन पहुंचा रहे हैं वन संरक्षण कानून और जिले के सांसद के आदेश का जिले की पुलिस ही नहीं कर रही है वहीं वन विभाग के अधिकारी अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों की मिलीभगत से ना केवल हरे पेड़ काटे जा रहे हैं बल्कि प्रतिबंधित पेड़ों को भी वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में काटकर जंगल के जंगल साफ होते जा रहे हैं
सुल्तानपुर मे थाना बल्दीराय क्षेत्र धनपतगंज क्षेत्र कुड़वार क्षेत्र मे अवैध आरा मशीनों क़ो बंद करके जंगल के अवैध कटान क़ो रोका जा सकता है ऐसा लगता नहीं क्योंकि पुलिस और वन बिभाग अधिकारियो की मिली भगत जारी है आरा मशीनो क़ो बंद करके जंगलों का अवैध कटान रुकने वाला नहीं है क्योंकि यदि जिले के सांसद के आदेश के बाद अवैध आरा मशीनें बंद कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी धड़ल्ले से जंगल हरे पेड़ काटे जा रहे हैं पुलिस विभाग अपना हिस्सा और वन विभाग अपना हिस्सा लेकर वन संरक्षण और जिले की सांसद के आदेश का पालन कराने लगातार कोशिश कर रही है लेकिन अवैध रूप से जंगलों का कटान लगातार जारी है
Comments are closed.