औरैया: लगभग तीन साल पहले कोरोना महामारी से बंद शिकोहाबाद कानपुर अप व डाउन दैनिक मेमो शटल आज सुबह शिकोहाबाद से कानपुर की तरह नियमित चालू होने से कंचौसी व आसपास के कानपुर शहर, देहात माती मुख्यालय व अन्य स्थानो पर जाने आने वाले व्यापारी, काम धंधा, न्यायालय, पढाई ,करने वाले छात्रो आदि सभी वर्ग के लोगो ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है
अब स्थानीय स्टेशन से बंद रुकने वाली सभी चार जोडी मेमो सवारी ट्रेने चलने लगी है जिनके चलाये जाने की मांग लम्बे समय से आम जनमानस के साथ साथ सासंद देवेन्द्र सिंह भोले व रामशंकर कठेरिया रेल मंत्री के साथ साथ वरिष्ठ रेल अधिकारियो से करते रहे है।आज ट्रेन के पहले संचालन के दिन कानपुर के दस टिकट 450 रूपये के बिक्री हुई जिसमे सुपर फास्ट कोरोना के बाद लगाया गया चार्ज शामिल है।
Comments are closed.