दिल्ली: रणहौला इलाके में कहासुनी के बाद एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त दीपक कोली (21) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दीपक परिवार के साथ जय विहार, बापरौला, रणहौला इलाके में रहता था। बहन कविता ने बताया कि बुलावा नहीं होने के बाद भी दोस्त जबरन दीपक को बरात में अपने साथ डाबड़ी ले गए। इसके बाद वह रात को घर नहीं लौटा।मंगलवार सुबह करीब 8.00 बजे दीपक के एक दोस्त की मां ने उसके अचेत अवस्था में सुनसान गली में पड़े होने की खबर दी।
परिवार फौरन वहां पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।दीपक के परिवार में मातम का माहौल था। 15 दिन पूर्व ही उसकी मां दुर्गा देवी की बीमारी की वजह से मौत हुई थी। अब घर में जवान बेटे की मौत ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। दीपक के ताऊ की बेटी कविता ने बताया कि दीपक के जन्म के बाद ही उसके पिता राम चरण लापता हो गए थे।पुलिस ने मामले में दो लड़कों को हिरासत में लिया है।
Comments are closed.