बिहार: लखीसराय में कुश्ती लड़ते पहलवान की मौत हो गई।इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस को सूचना दी गई। पहलवान के परिवार को बुलाया गया। परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।कुश्ती का आयोजन मेदनी चौकी थाने के हुसैना गांव में गुरुवार को किया गया था। इसमें प्रदेशभर से पहलवान कुश्ती लड़ने आए थे। कुश्ती के दौरान दो पहलवान दांव-पेच आजमा रहे थे। थोड़ी देर में एक पहलवान दूसरे को कमर से पकड़कर पटखनी देता है। इसी दौरान नीचे गिरे पहलवान की गर्दन मुड़ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।शाम को त्रिपुरारी यादव (28) और गेणू पहलवान (35) के बीच मुकाबला हुआ।
जहां दोनों के बीच काफी देर तक कुश्ती चलती रही।अखाड़े में दांव लगाते-लगाते त्रिपुरारी पहलवान की गर्दन मुड़ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वो मोकामा का रहने वाला था। यहां कई सालों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है।पहलवान की मौत के बाद लोगों ने इसकी जानकारी मेदनी चौकी पुलिस को दी। इसके बाद पहलवान के परिवार को बुलाया गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक पहलवान के भाई राम कुमार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। परिवार ने पुलिस से इसकी जांच की मांग की है।शव परिवार को सौंप दिया है। जांच की जा रही है।
Comments are closed.