फतेहपुर:जिले में तीन साल के बेटे की बुधवार रात नशेबाज पिता ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी।पत्नी लक्ष्मी ने बताया शाम करीब करीब साढ़े सात पति घर आया। उसका तीन साल का बेटा राज चारपाई पर लेटा था। नशे की हालत में में पति बेटे को घुमाने के बहाने से ले गया। करीब एक घंटे बाद बाद गांव का एक व्यक्ति घर आया। उसने बताया कि खेत में पति ने बेटे की हत्या कर दी है।यह सुनकर उसके होश उड़ गए। ग्रामीणों के साथ वह खेत पर पहुंची। पति बेटे की हत्या के बाद शव को खेत में दबा चुका था। इसकी सूचना फैलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने खेत से शव को बाहर निकाला गया।प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया चंद्रकिशोर नशे की गोलियां खाता है।
नशे में ही घटना की है। तीन साल के बच्चे से पिता की खुन्नस समझ नहीं आ रही है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। हत्या की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है।आखिरकार बेटे ने क्या बिगाड़ा था यह बोलते हुए मां लक्ष्मी ने पति पर खुरपी से ताबड़तोड़ हमला किया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि बेटे की हत्या की खबर मिलने के बाद लक्ष्मी चीख पुकार मचाते हुए अपने खेत की ओर दौड़कर पहुंची। फावड़ा लिए चंद्रप्रकाश बेटे को खेत में दबाने के बाद बैठा था।सभी की जुबान पर एक ही शब्द था कि आखिर तीन साल के बच्चे ने पिता का क्या बिगाड़ा था।ग्रामीण बोले की आखिर एक पिता कितना बेरहम हो सकता है कि मासूम के शरीर को तीन टुकड़ों में काट डाला। एक हाथ, एक पैर शरीर से अलग मिले।उसे किसी तरह की रिश्तों को लेकर आशंका भी हो सकती है। इस वजह से ही ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा।
Comments are closed.