लखनऊ:दवा विक्रेता वेलफेयर समिति के सौजन्य से गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर अलीगंज कपूरथला में तहरी भोज का आयोजन हुआ। इससे पहले दवा विक्रेता वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ल के नए प्रतिष्ठान शकुन मेडिकल स्टोर का पूरे विधि विधान एवं पूजा पाठ द्वारा कंपनी की संरक्षक शकुंतला शुक्ला एवं एसपी शुक्ल द्वारा शुभारंभ हुआ। शकुन मेडिकल्स की यह आठवी शाखा है । जो अलीगंज कपूरथला में स्पेंसर के ठीक सामने स्थित है।
प्रबंधक विनय शुक्ल ने बताया की स्टोर पर अंग्रेजी आयुर्वेदिक सहित जानवरो की दवाएं मौजूद है।शुभारंभ के अवसर पर और बसंत पंचमी को देखते हुए सार्वजनिक तहरी भोज भी हुआ जिसमे आम जनता ने तहरी भोज का आनंद लिया जिसमे दवा विक्रेता वेलफेयर समिति एवं महानगर व्यापार मंडल का सहयोग रहा।इस मौके पर लखनऊ जिले की ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह, निलेश शर्मा, ड्रग कंट्रोलर ए के जैन असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर डीके तिवारी,पीसी रस्तोगी एवं ब्रजेश यादव मौजूद रहे। साथ ही शैल गर्ल्स हॉस्टल की निदेशक आरती मिश्रा भी मौजूद रहीं। वहीं लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्र मौजूद रहे।
Comments are closed.