गाजियाबाद:साहिबाबाद थाने के पीछे लाजपत नगर में बुधवार सुबह घर के बाहर कुत्ता घुमा रहे मीडियाकर्मी निर्दोष तोमर को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस बीच गाड़ी के नीचे दबने से उत्तराखंड के भूटिया नस्ल के कुत्ते की मौत हो गई।मीडियाकर्मी ने बताया कि वह साढ़े 3 महीने पहले उत्तराखंड के केदारनाथ से 40,000 रुपये में यह कुत्ता खरीद कर लाए थे।
मौके पर गुस्साए लोगों ने आरोपी गाड़ी चालक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।मामले में मीडियाकर्मी की तरफ से आरोपी चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रहे हैं।
Comments are closed.