औरैया: जिले में शहर के कलक्ट्रेट रोड स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से अभिलेख व स्कूलों के लिए रखीं किताबें जल गईं। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है।
कार्यालय से धुंआ और लपटे निकलती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बीईओ कार्यालय में आग लगने की जानकारी पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एसपी चारु निगम भी पुलिस फोर्स के साथ जा पहुंचीं। आग से सरकारी अभिलेख जलने के साथ ही कॉपी-किताबें व कीमती सामान जला है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच आग लगने का कारण और नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
Comments are closed.