ग़ाज़ियाबाद: देश की पहली रीजनल रैपिड रेल की डायनेमिक टेस्टिंग जारी है। दुहाई डिपो से गाजियाबाद स्टेशन तक 9 किमी लंबाई में से 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पर इसे दौड़ाकर देखा जा चुका है। अब सिर्फ ऑफिशियल तौर पर फाइनल ट्रायल रन का इंतजार है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इसके लिए जल्द ही कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।एलिवेटेड कॉरिडोर पर रैपिड रेल का ट्रायल एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि पहली बार रैपिड रेल दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 17 किलोमीटर तक दौड़ी है।
रैपिड रेल का डिपो दुहाई में बनाया गया है। पहले फेस में दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिड रेल का ट्रायल हुआ।जल्द ही यात्री कर सकेंगे रैपिड रेल का सफर पुनीत वत्स का कहना है कि रैपिड रेल को हर पहलू पर ध्यान देते हुए डिजाइन किया गया है। कि तेज रफ्तार में चलने के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इतना ही नहीं रैपिड रेल में यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराए जाने का भी प्रयास किया गया है। रैपिड रेल कोच में मरीजों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर रखने के इंतजाम किए है। स्टेशन डिजाइन में इसका ख्याल रखा है। आपात स्थिति में भी मरीज को स्टेशन में प्रवेश और ट्रेन में सवार होने एवं बाहर निकलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। गंभीर मरीज भी रैपिड से आ और जा सकेंगे।
Comments are closed.