गाजियाबाद:नंदग्राम क्षेत्र की एक कॉलोनी में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहने वाली छात्रा से कार सवार चार युवकों ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने उनका विरोध किया तो उन्होंने सरे बाजार थप्पड़ मारे।पुलिस उनकी तलाश कर रही है।छात्रा का कहना है कि नंदग्राम क्षेत्र में ही एक कॉलेज में पढ़ती है। 13 जनवरी को वह दवा लाने के लिए पीजी से बाहर निकली थी। पीछे से एक कार आकर उनके पास रुकी। इसमें चार युवक सवार थे।
कार से उतरे एक युवक रमन और उसके साथियों ने अश्लील टिप्पणी की। उसका विरोध किया तो रमन ने पहले गाली-गलौज की और फिर तीन-चार थप्पड़ मारे। छात्रा का कहना है कि आरोपी ने उसे कॉलेज से उठवा लेने की धमकी दी है। छात्रा की तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने रमन और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अपहरण की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी आलोक दूबे ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.