दस हजारी इनामियाँ शातिर तमन्चे के साथ पुलिस गिरफ्त में

लूटा गया कुण्डल भी बरामद

RJ news

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:-

जिले की कोतवाली कायमगंज इन्चार्ज जय प्रकाश पाल, उप-निरीक्षक शिवकुमार ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कायमगंज -फर्रुखाबाद मार्ग स्थित टेढ़ी कोन तिराहे से अताईपुर जाने वाले मार्ग पर घेराबन्दी करके बाइक पर बैठे एक सा सन्दिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

प्राप्त विवरण के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए अभियुक्त के पास से तलाशी में सोने का एक कुण्डल, जिसका भजन लगभग 1 ग्राम 50मि०ग्रा०, एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज उर्फ अमन पुत्र सूरजपाल गिहार निवासी ग्राम ममापुर, थाना कोतवाली कायमगंज बताया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से जो सोने का कुण्डल बरामद हुआ है, वह कुण्डल इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कायमगंज – कम्पिल मार्ग पर स्थित ग्राम लखनपुर के पास से स्कूटी पर जा रही कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी-मदारी निवासी रेनू पत्नी धर्मेन्द्र से लूटा था। रेनू ने जिसका मुकदमा दिनांक 04/08/ 2022 को कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराया था। कुण्डल की पहचान कराने के लिए फोन द्वारा सूचना देकर रेनू को बुलाया गया। कुण्डल देखकर रेनू ने बताया कि कुण्डल उसी का है, जो बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर लूटा था। मैं अपना कुंडल अच्छी तरह पहचानती हूं। लेकिन स्कूटी पर बैठे होने के कारण पीछे मुड़ कर देख नहीं पाई थी। इसलिए लुटेरों को नहीं पहचान सकती। शिनाख्त के बाद पुलिस ने दस हजार रूपये के घोषित इनामी अभियुक्त का पूर्व में दर्ज मुकदमा की धारा 392/411 एवं बरामद अवैध तमन्चा व कारतूस के कारण इस धारा के साथ आर्म्स एक्ट अधिनियम की धारा 3/ 25 के अन्तर्गत उसका चालान कर दिया। साथ ही उससे बरामद बाइक संख्या यू.पी. 76 ए.एल- 4798 को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर सीज करते हुए कोतवाली में जमा करा दी गई है।

*फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट,*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More