फर्रुखाबाद में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत ए.आर.टी.ओ.ने चलाया जागरूकता अभियान:

RJ news

*राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:-* जिले में आज सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत लाल गेट के पास बस टैक्सी स्टैण्ड पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस यूनियन के माध्यम से बस चालकों, परिचालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया तथा ऑटो, टेंपो, टैक्सी मालिकों एवं चालकों को भी सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ए.आर.टी.ओ. प्रशासन वी.एन. चौधरी द्वारा चालकों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों को न सिर्फ जानना है, बल्कि इन्हें प्रयोग में भी लाना है। नियमों के बारे में बार-बार ज्ञान प्राप्त करने एवं चर्चा करने से मनुष्य का व्यवहार परिवर्तित होता है एवं सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ती है। उन्होंने चालको, परिचालकों को मद्यपान कर वाहन न चलाने, सीमित गति में वाहन चलाने, वाहनों के प्रपत्र की जाँच करने तथा यातायात नियमों के पालन की सलाह दी। चालकों-परिचालकों को सम्बोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में लगभग 21000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं। अतः यदि सभी सुरक्षित ड्राइविंग करेंगे तो हम महत्वपूर्ण जनहानि को रोक सकते हैं। कोतवाल द्वारा चालकों को अपने लेन में वाहन चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मद्यपान कर गाड़ी न चलाने तथा वाहन की फिटनेस निरन्तर चेक कराने तथा वाहन की लाइट्स का समुचित प्रयोग करने पर बल दिया ।

यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने सभी चालकों-परिचालकों एवं वाहन स्वामियों से नियमानुसार वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नव वर्ष 2023 में कोई सड़क दुर्घटना ना हो, सभी नियमों का पालन करें ऐसी हमारी कामना है।चालकों तथा परिचालकों को बस यूनियन के पदाधिकारी अनिल शुक्ला, लाल गेट के पास पार्किंग स्टैंड के स्वामी मनोज अग्निहोत्री द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर ही सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के माध्यम से चालकों एवं परिचालकों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। रोडवेज बस स्टैण्ड फर्रुखाबाद पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धित साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. प्रशासन वी.एन.चौधरी, कोतवाली इन्चार्ज फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे। ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा फर्रुखाबाद बरेली मार्ग पर वाहनों के रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग की गई तथा उचित रिफ्लेक्टिव टेप न लगे जाने पर 4 वाहनों के चालान किए गए व उन पर चालीस हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। रिफ्लेक्टिव टेप न लगाने पर रुपए 10000 के दण्ड का प्रावधान है। ए.आर.टी.ओ. द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाते हुए 22 दोपहिया वाहनों के चालान हेलमेट न लगाने के अभियोग में भी किए गए।ए.आर.टी.ओ. ने बताया कि यह चेकिंग आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा।

*फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट,*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More