गोरखपुर:जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के नेवास चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर जीप से टकराकर ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई। पुलिस जीप को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान शाहपुर के बिछिया निवासी सनी (18) के रूप में हुई है।
ऑटो अभी सहजनवां थाना क्षेत्र के नेवास चौराहे के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही जीप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा।हादसे में ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ठर्रापार में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में सनी की मौत हो गई।
Comments are closed.