नोएडा: एक हाईस्कूल के छात्र दीपक की हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात अलाव सेंकने के बाद वो घर लौट रहा था। पुलिस जांच में हत्या करने का सटीक कारण सामने नहीं आया है। परिवार ने दीपक के मर्डर का आरोप, उसके ही एक दोस्त पर लगाया है। उससे कुछ दिन पहले भी दीपक का विवाद हुआ था। आरोप है कि गुरुवार रात भी हाथापाई के बाद उसने हमला किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ADCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 के अंतर्गत सर्फाबाद खान अस्पताल के पास अज्ञात व्यक्ति ने दीपक (16) की पीठ पर चाकू मारा और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, उससे दीपक का विवाद हुआ था। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की साथ ही परिजनों से पूछताछ की। दीपक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस उसके दोस्तों और गुरुवार रात को अलाव सेंकने वालों से पूछताछ कर रही है। ताकि कत्ल के सुराग मिल सके। साथ ही, आस-पास के CCTV देखे जा रहे हैं।
Comments are closed.