शाहजहांपुर: युवा दिवस को एनआरएमयू ने पुरानी पेंशन मांग के साथ जोड़ते हुए पुरानी पेंशन मांग दिवस मनाया नरमू के शाखाध्यक्ष रामौतार शर्मा व सचिव शिव कुमार सक्सेना के नेतृत्व में एनआरएमयू शाखा शाहजहांपुर ने युवा रेलकर्मियों के बीच नई पेंशन स्कीम के विरोध व पुरानी पेंशन स्कीम की मांग के लिये जनजागरूकता अभियान चलाया इस अवसर पर युवा रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए एनआरएमयू मुरादाबाद मण्डल के एडीएस व शाखा प्रभारी नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि आज युवाओ का भविष्य सुरक्षित रखने को पुरानी पेंशन स्कीम बहुत जरूरी है यह गारंटेड पेंशन है
युवाओ को अपनी मांग के लिये कड़ा संघर्ष करना होगा संगठन हर स्तर से इस लड़ाई को लड़ रहा है उनको अपनी पेंशन का त्याग देश हित मे करना चाहिए युवा कर्मचारी समरदीप जितेंद्रकुमार मोहित धनञ्जय अशरफ संजययादव हरेंद्र चौधरी ने युवा दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये शाखा सचिव ने युवाओ से ops की मांग के लिए संगठन के साथ आने का आह्वान किया मुख्य रूप से राजीव धर्मेंद अजय सुनील अरविंद राकेश चंदा गुलफाम वीरपाल सलीम रामनिवास जयपाल सन्तोष पीएस तोमर अरुण सक्सेना समर्थ प्रतीक महेंद्र निशा नीलम सरोजनी गीता आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.