वाराणसी:गुरुवार को एक भीषण सड़क दायदा हो गया। बाइक सवार तीन लोगों को मोहनसराय ओवरब्रिज के पास ट्रेलर रौंद कर भाग गया।जिसमें सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहनसराय ओवरब्रिज के पास ट्रेलर ने बाइक सवार तीनों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया।
मानसी देवी और शुभवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव क्षत विक्षत हो गये। बाइक चला रहे सुनील पटेल घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहनसराय शिवानंद सिसोदिया ने घायल सुनील पटेल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। घटना कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी सूचना पर मातम पसर गया।
Comments are closed.