जालौन: यूपी के रायबरेली, इटावा के बाद जालौन में सुबह तकरीबन 5 बजे घने कोहरे के चलते भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बचाव कार्य के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं, कदौरा थानां क्षेत्र के उदनपुर स्थित हमीरपुर हाईवे खड़े डीसीएम में बोलेरों ने टक्कर मार दी। जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं, 4 छात्र घायल हो गए। छात्र परीक्षा देने जा रहे थे।
भीषण हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हाइवे पर खड़ी पीआरवी की गाड़ी में भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।बुधवार सुबह कोहरा इतना तेज था कि 10 कदम दूर भी दिखाई देना मुश्किल था। हादसे में घायल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक के बाद एक वाहन टकरा गए।अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर बचाव कार्य के लिए पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवाया गया। किसी भी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं है। गाड़ियां टकराई हैं, जिन्हें हाइवे से हटवा दिया गया है।
Comments are closed.