बहराइच:कतर्नियाघाट इलाके में आए दिन हाथी और मानव संघर्ष के समाचार आते रहते हैं। ताज़ा मामला आम्बा का है। जहां रात को एक किसान अपनी फसल में पानी लगा रहा था, तभी वहां हाथियों का एक छोटा झुण्ड आ गया और फसल को चरने लगा। किसान ने जब हाथियों को भगाना चाहा तो हाथी हमलावर हो गए और हाथी ने किसान को कुचल कर मार डाला।यह घटना मंगलवार रात आम्बा और बर्दिया गांव के बीच की है। जहां 32 वर्षीय किसान सुरेश कुमार घने कोहरे के कारण पहचान नहीं सका कि खेत मे नुकसान कर रहा हाथी है या कोई और जानवर।
इसी गलती में वह हाथी के काफी नज़दीक चला गया। जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई।प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए 10 हज़ार रुपये की सहायता कर दी गई है। शासन की स्वीकृति के पश्चात परिवार को 5 लाख की सहायता दी जाएगी।हाथियों की बाहुल्यता को देखते हुए पीलीभीत से कतर्नियाघाट तक के जंगल को दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में सरकार द्वारा “तराई हाथी रिज़र्व” क्षेत्र घोषित किया गया है, ताकि हाथी संरक्षण बेहतर हो सके और हाथी और मानव संघर्ष कम हो सके।
Comments are closed.