सुल्तानपुर: बहुचर्चित ब्लाक विकासखंड धनपतगंज में भ्रष्टाचार का एक नया कारनामा निकल कर सामने आया है जहां प्रधान सचिव एडीओ प्रशासक ने मिलकर लाखों रुपए गबन कर लिया है। बिना सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराए हुए लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया । हालांकि इस की खबर मामले में उच्च अधिकारी बेखबर हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की थी और गांव गांव के ग्रामीणों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की और अपने नाम को ग्रामीणों ने गोपनीय रखने के लिए कहा है।
धनपतगंज विकासखंड के इस ग्राम पंचायत में रिबोर समय कई अन्य विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है मिशन कायाकल्प स्कूल मरम्मत कार टाइल्स का इंटरलॉकिंग कार्य वृक्षारोपण कार्य मनरेगा की योजना में जमकर घोटाला हुआ है जिसकी जांच हो जाए तो करोड़ों की रिकवरी निकलेगी हालांकि मामले में डीपीआरओ आर.के भारती का कहना है कि जल्द इस ग्राम पंचायत की जांच लगाकर दोषी सचिव और प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.