कुशीनगर: जानकारी के मुताबिक आज दिनाँक 9 जनवरी 2023 दिन सोमवार की सुबह में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खड्डा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह लगभग 8:00 बजे नगर पंचायत खड्डा के वार्ड नंबर 4 आजाद चौक निवासी हरिनारायण भारती पुत्र रामचंद्र भारती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर वालों को ये बता कर स्टेशन आया था कि गोरखपुर जा रहा हूं दवाई कराने। स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ने से वह नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना से नगर में मातम छाया है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.