शाहजहांपुर:बीमारी से परेशान लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली संस्था “यूनिटी” की महिलाएं कडा़के की ठंड में संस्था की संरक्षक डा. संगीता मोहन के नेतृत्व मेंय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड और रैन बसेरा में भर्ती मरीजों को कंबल उपलब्ध कराकर भीषण ठंड से राहत दिलाने का काम किया, इस मौके पर संस्था की संरक्षक डा. संगीता मोहन ने कहा कि संस्था समाज के हर जरुरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है, इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र, डा. गंगवार, डा. श्वेता,संस्था की अध्यक्ष एकता अग्रवाल, राजुल टंडन, रचना, शैली गुप्ता, सोनिया गुप्ता, श्वेता आदि मौजूद रहीं,
Comments are closed.