महराजगंज: सदर कोतवाली इलाके में शनिवार देर रात 15 साल की किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।आरोप है कि किशोरी के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया।
कुछ देर बाद परिजन किशोरी को ढूंढते हुए चौराहे पर पहुंचे, तो उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से बातचीत कर तहरीर लेने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
Comments are closed.