अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आंशिक तौर पर मंगलवार शाम को ही सर्किट हाउस में शुरू हो गई। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई, जो बुधवार को राम जन्मभूमि परिसर में भी चलेगी।बताया गया कि 60 फीसदी से ज्यादा मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। मंदिर ट्रस्ट के सूत्र ने बताया कि बुधवार को मंदिर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।मंदिर निर्माण समिति की बुधवार को शुरू बैठक के बारे में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मुख्य चर्चा भव्य राम मंदिर में विराजमान करने वाली प्रभु राम की प्रतिमा के निर्माण को लेकर की गई।
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि 50 साल का युवक अगर 3000 किमी से ज्यादा की लंबी यात्रा कठोर ठंड में कर रहा है तो मैं तो उसकी तारीफ ही करूंगा। सबको भारत यात्रा कर लोगों के बारे में जानना चाहिए।उन्होंने बताया कि 4 जनवरी की ट्रस्ट की बैठक के बाद दो दिनों तक मंदिर निर्माण समिति की भी बैठक होगी, जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बताया गया कि इस बार की बैठक में सीधे अथवा वर्जुअल रूप में सभी 15 सदस्य हिस्सा लेंगे।
Comments are closed.