गोरखपुर: जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के जैती गांव के पास मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार हिमांशु (12) की मौत हो गई। जबकि, उसका चचेरा भाई सत्येंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी बाइक पर सवार युवक भी चोटिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, शैरों भैंसा बाजार निवासी योगेंद्र का बेटा सत्येंद्र अपने चचेरे भाई हिमांशु को बाइक से लेकर उसके ननिहाल जैती जा रहा था। गांव के मुख्य मार्ग पर ग्राहक सेवा केंद्र के सामने पहुंचा था कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्येंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिमांशु अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन भी है।
Comments are closed.