गोरखपुर: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीन की मांग बढ़ गई है। गोरखपुर जिले में अभी वैक्सीन की एक भी डोज उपलब्ध नहीं है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शासन को पत्र भेजा है। उम्मीद है कि 10 जनवरी के बाद जिले में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। दिसंबर के अंत में कोरोना का एक संक्रमित मरीज मिला था। यह संख्या अब बढ़कर चार हो गई है।
इसके बाद से लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे आने लगे हैं।गोरखपुर जिले के 37 फीसदी लोगों ने ही अब तक बूस्टर डोज लगवाई है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि वैक्सीन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। आते ही बूथ बनाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी।स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही नेजल वैक्सीन भी मिलने की उम्मीद है। इस माह के अंत तक यह वैक्सीन भी मिल जाएगी। यह वैक्सीन नाक के रास्ते लोगों को दी जाएगी। इसमें सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग, कर्मियों को ट्रेनिंग भी देगा।
Comments are closed.