पंजाब: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आज से मरीजों को मुफ्त में मिलेगा रक्त

0
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नए साल के मौके पर राज्‍य की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार ने घोषणा की है कि
नए साल से राज्‍य के सरकारी अस्‍पतालों में मरीजों को रक्‍त और ब्‍लड कम्‍पोनेंट मुफ्त दिए जाएंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने ऐलान किया कि यह सुविधा ‘तंदुरुस्‍त पंजाब’ स्‍कीम के तहत दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने कहा कि राज्‍य के सभी सरकारी अस्‍पतालों में 1 जनवरी 2019 से मरीजों को जरूरत होने पर मुफ्त रक्‍त उपलब्‍ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने ‘तंदुरुस्त पंजाब’ स्‍कीम के हिस्से के तौर पर
राज्यभर के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स मुफ्त प्रदान करने का फैसला किया है। इस फैसले से स्वास्थ्य विभाग पर करीब छह करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मुफ्त खून मुहैया करवाने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में खून की 24 घंटे उपलब्धता को भी यकीनी बनाया जाएगा।
ब्रह्म मोहिंदरा ने कहा कि इस कदम से राज्यभर के उन हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा, जिनको सिविल अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर प्रति यूनिट ब्लड के क्रमश 300 और 500 रुपए देने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा, ‘अब से ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स जैसे पैक्ड आरबीसी, फ्रेश फरोजन प्लाज्मा, क्रायोप्रेसीपीटेट, प्लेटलेट्स प्लाज्मा, प्लेटलेट कॉनसनट्रेेट आदि मरीजों को मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे।
पंजाब में कुल 116 ब्लड बैंक हैं। इनमें से 46 सरकार, छह सेना और 64 निजी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। पिछले साल के दौरान सरकारी ब्लड बैंकों द्वारा ब्लड के दो लाख 26 हजार यूनिट एकत्रित किए गए थे।
ब्रह्म माेहिंदरा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देने के मकसद से ‘ई-रक्तकोष’ वेब पोर्टल की शुरुआत की गई थी।
यह सुविधा विशेष ब्लड ग्रुप और ब्लड कम्पोनेंट्स की उपलब्धता और विशेष ब्लड बैंक में इसकी मात्रा की जांच करने के लिए सभी जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध होगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More