गोरखपुर:घने कोहरे के बीच वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। वाराणसी हाईवे पर महोब गांव के पास शनिवार रात करीब दो बजे घने कोहरे की वजह से एक कार किसी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीन घायल हो गए। एक घायल की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।हादसे की जानकारी होने पर पहुंचे युवकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सभी युवक महराजगंज से कार में सवार होकर नए साल का जश्न मनाने वाराणसी जा रहे थे।
कार की हालत को देखकर लग रहा है कि तेज गति होने से कोहरे में चालक को आगे चल रहे वाहन का पता नहीं चला होगा।इस वजह से कार सामने वाले वाहन से टकरा गई। भीषण टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चार युवकों की जान चली गई।इस वजह से कार सामने वाले वाहन से टकरा गई। भीषण टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चार युवकों की जान चली गई।
Comments are closed.